300 + Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd |चंद्रबिंदु की मात्रा

300 + Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd |चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd: दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिंदी मात्रा, चंद्रबिंदु वाले शब्दों के बारे में जानने वाले है। तो क्या आप भी चंद्रबिंदु वाले शब्दों की तलाश कर रहे हैं? तो बिलकुल ही सही पोस्ट पर आए हैं।

इस पोस्ट में हमने बताया है। दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले वाले चार अक्षर वाले चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्दों के बारे में। साथ ही साथ इनसे बनने वाले वाक्यों के बारे में भी |

तो अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर एक शिक्षक यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। कृपया इस पोस्ट को और अंत तक जरूर पढ़ें। आईए बिना टाइम वेस्ट किये जानते हैं चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्दों के बारे में।

दोस्तों चंद्रबिंदु वाले शब्दों को समझने से पहले हम ये जान लेते हैं कि चंद्रबिंदु की मात्रा क्या होती है और इसे कैसे लिखते हैं ? तो दोस्तों चंद्रबिंदु की मात्रा को इस चिन्ह () के द्वारा दर्शाया जाता है|

और जब यह किसी वर्ण में लगता है तो उसका उच्चारण अं के साथ किया जाता है। जैसा कि नीचे दिए गए सभी वर्णों में और शब्दों में चंद्रबिंदु की मात्रा का प्रयोग हुआ है।

  • पहुँच
  • आँचल
  • नाँच
  • आँवला
  • आँधी
  • डाँटना
  • बाँटना
  • चाँदनी
  • पहेलियाँ
  • तितलियाँ

बाँट = बा + ँ + ट

काँच = का + ँ + च

साँस = सा + ँ + स

चाँद = चा + ँ + द

कॉपी = क + ँ + पी

पाँच = पा + ँ + च

चाँदनी = चा + ँ + द + नी

फँसना = फ + ँ + स + ना

मात्राएँ = मा + त्रा + ए + ँ

हँसना = ह + ँ + स + ना

चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित निचे देख सकते है |

ये सभी दो अक्षर के चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द है जिन्हे आप नोट भी कर सकते है |

कॉपी कहाँ मुहँ
आँवला जाँच काँच
पाँव गाँव साँवला
बाँध बाँट आँख
पाँव पाँच टाँग
ऊंचे ऊंच साँस
चाँद कॉपी गुंजा
बांका कहाँ हँस
वहाँ मियाँ साँप
नाँच दाँत काँट
हँसी झाँसी बाँस
आँधी भुँवा धुँवा
कँघी बूँद टाँग

ये सभी तीन अक्षर के चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द है जिन्हे आप अपने मोबाइल में Screenshot कर के रख भी सकते है |

चाँदनी मात्राएँ बाँसुरी
पाँचवा आँवला चाँदनी
बांसुरी सँवारी अँगूठी
आँचल महँगा लाँघना
पहुँच हँसना फँसना
मांगना माँगना लहँगा
जँगला मँगला बँगला
टाँगना कँगन बाँटना
मात्राएँ पूड़ियाँ छुरियाँ

ये सभी चार अक्षर के चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द है जिनमे चंद्र बिंदु की मात्रा का प्रयोग हुआ है आप इन्हे अपनी कॉपी में लिख भी सकते है जिससे आपको पढ़ने में और आसानी होगी |

तितलियाँ लड़कियां सोरहियाँ
बाँसुरियाँ अंगुठियाँ पहेलियाँ
सहेलियाँ जवानियाँ मिठाइयाँ
गलतियाँ सवरियाँ बन्दरियाँ
गुठलियाँ पुतलियाँ टहनियाँ
मूँगफली दवाइयाँ तितलियाँ
पहेलियाँ सहेलियाँ बेताबियाँ
पाँवदान रंगीनियाँ संगिनियाँ
नमकिनियाँ जीवनियाँ खिड़कियाँ

इन सभी वाक्यों में चन्द्रबिन्दु की मात्रा का प्रयोग हुआ है |

  • मूंगफली प्रोटीन की बहुत अच्छे स्रोत हैं।
  • चांदनी की रात है।
  • आँवला में विटामिन सी होता है।
  • ईमानदारी में बड़ी ई की मात्राएँ होती है।
  • दादी कहानियाँ सुनाती है।
  • गलतियाँ एक सबक देती है।
  • लड़कियाँ शर्मीली होती है।
  • हँसना एक अच्छा एक्सरसाइज है।
  • मैं पाँचवी क्लास में पड़ता हूँ।
  • मुझे उसने अँगूठी दी।
  • मुझे मिठाइयाँ बहुत पसंद है|
  • उसे पूरियाँ बहुत पसंद है।
  • तितलियाँ बहुत सुंदर दिखती है।
  • खिड़कियां खुली हुई है।
  • मूँगफली में बहुत ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है।
  • चाँदनी रात में दिखाई देती है |
  • लड़कियां बहुत ज़्यादा बातें करती है।
  • मिठाइयाँ खाते खाते मेरा मन भर गया।
  • टहनियाँ पेड़ से टूटकर गिर गयी।
  • जीवनियाँ पढ़ने से हमें प्रेरणा मिलती है।
  • अंगूठियाँ हाथों से पहनी जाती है।
  • बांसुरीयाँ अब यही पुकारे |
  • धुआं से प्रदूषण फैलता है।
  • आंधी आने पर बहुत सारा नुकसान होता है।
  • तितलियाँ बहुत सुंदर दिखती है।
  • तितलियां फूलों पर मँडराती है।
  • हंसना क्लास में मना है।
  • झांसी की रानी ने एक बहुत ही बहादुर महिला थी।
  • आंवला खाना चाहिए, यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।
  • मुँह खोलो तुम्हारे मुँह में कुछ है ।
  • नाँचना एक बहुत ही अच्छा कला है।
  • कंगन हाँथो में पहना जाता है |
  • साँस के बिना जीवन संभव नहीं है |
  • जाँच पड़ताल से पता चला की वहाँ पर बहुत सारा सोना निकला है |
  • पाँव में मोच आ गयी है |
  • ऊँचे ऊँचे पर्वतों पर हम घूमने जाने वाले है |
  • मात्राएँ हिंदी भाषा की प्राण है |
  • चाँद रातों में बहुत ही खूबसूरत दिखता है |
  • कॉपी किताब उठाओ और पढ़ने चलो |
  • दाँत रोज साफ करना चाहिए |
  • चांदनी रातों में हमलोग खूब खेलते है |

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया (Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd) चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्दों और वाक्यों के बारे में | आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको चंद्रबिंदु वाली मात्रा के शब्दों के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है। तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें , हम आपको जल्द ही रिप्लाइ देने की कोशिश करेंगे।

इस पोस्ट को अंत पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपकी थोड़ी भी हेल्प हुई है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनकी भी हेल्प हो सके।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्दों के बारे में बताया।लेकिन अगर आप चंद्रबिंदु की मात्रा को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके आप इस वीडियो को देख सकते हैं।इसमें चंद्रबिंदु की मात्रा बहुत ही अच्छे से समझाया गया है ।

चंद्रबिंदु का दूसरा नाम क्या है?

चन्द्रबिन्दु को अनुस्वार भी बोला जाता है |

बिंदु और चंद्रबिंदु में क्या अंतर होता है?

बिंदु और चंद्रबिंदु में मुख्यत : उच्चारण का अंतर होता है। बिंदी यानि (अनुस्वार) होने पर आधा न को अलग से बोलते हैं, जैसे- चंद्र (च, आधा न और द्र)।

चंद्रबिंदु यानि (अनुनासिक) में आधे न को अक्षर के साथ ही बोलते हैं, जैसे आँचल (इसमें आ के साथ में ही न को भी बोलते हैं)। इसमें मुहँ से बोलते हुए नाक का प्रयोग भी करते हैं |

चंद्र बिंदु कैसे लिखते हैं?

चन्द्रबिन्दु को इस चिन्ह ( ँ ) के द्वारा दर्शाया जाता है |

उ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

ए की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

600+ ओ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य 

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

Leave a Comment