200+ Badi ee Ki Matra Wale Shabd | बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

Badi ee Ki Matra Wale Shabd: बड़ी ई की मात्रा वाले शब्ददोस्तों, अगर आप बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जानना चाहते हैं। तो बिलकुल सही जगह पर आए है इस पोस्ट में हमलोग बात करने वाले हैं। बड़ी की मात्रा क्या होती है, इसको कैसे लिखते हैं ? इनको वाक्यों में कैसे प्रयोग किया जाता है |

साथ ही हमने दो अक्षर वाले वाली ,तीन अक्षर वाले, और चार अक्षर वाले और पांच अक्सर वाले बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द भी दिये हैं। जिनसे आप और भी अच्छे से समझ पाएंगे बड़ी ई की मात्रा को। तो अगर आप एक टीचर है या इस स्टूडेंट्स हैं ?

तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है। कृपया इस पोस्ट को अंत तक पड़े। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

दोस्तों अगर बात करें हिंदी में माताओं की संख्या की तो हिंदी मे मात्राओ की कुल संख्या 11 होती है जो की कुछ इस प्रकार है |

अ ,आ ,इ ,ई उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ ,ओ और औ।

बड़ी ई की मात्रा को इस ( ी ) चिन्ह के द्वारा दर्शाया जाता है।

सभी वर्णो में बड़ी ई की मात्रा का प्रयोग – की ,खी, गी, घी, ची, छी, जी, झी, टी, ठी, डी, ती, थी, दी, धी, नी, पी, फी, बी, भी, मी, यी, री, ली, वी, शी, षी, सी, ही, क्षी, त्री, इत्यादि |

आइये अब हम जानते हैं बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दों को किस प्रकार जोड़कर लिखते हैं। और उसे समझने का प्रयास करते हैं। जैसे कि

दादी एक शब्द है जिसमें बड़ी की मात्रा का प्रयोग हुआ है |

यहाँ दादी शब्द को अलग करने पर –

दा + द + ी = दादी

इसी तरह इन शब्दों में भी बड़ी की मात्रा का प्रयोग हुआ है।

मामी = मा + म + ी

चाची = चा + च + ी

काकी = का + क + ी

साफी = सा + फ + ी

डाली = डा + ल + ी

माली = मा + ल + ी

गली = ग + ल + ी

मुली = मु + ल + ी

कोहली = को + ह + ल + ी

गोली = गो + ल + ी

चमेली = च + मे + ल + ी

सही वीर खीर
कही जीव तभी
नहीं पीठ झील
तीन नाली रोमी
चीन दानी वाली
कालीपुरी खान
राखीवही खीर
बॉडी हीना राखी
कमी लीला मीरा
यही लाली टीना
सीमा पीस वीणा
ताली पीला तीर
किसी कीट नीच
मछली छतरीकीचड़
नकली बकरीफ़कीर
दादा करीबकमली
असली अमीर धारणी
मालती आरती भारती
दिवालीबिजलीगरीब
तितलीगंदगीकमीज
बिजली कीमतअसली
फिसली बसीरपपीता
पीतल इटलीजीवन
सीतल धरती आदमी
इमरतीदीपावली
जनवरी फरवरी
पारवती चिपकली
नाशपाती हरियाली
गिलहरी शरारती
महारानी तरक्की
नमकीन सीताफल
नमकीन नाशपाती
लीलावती कलावती
बनारसी जानकारी
सरकारी अलमारी
राजधानी गिलहरी
छिपकलीअपराधी
  • चीतरंजन
  • दीपांजली
  • कमीनापन
  • शीतलजल
  • दीवानापन
  • लाइब्रेरी
  • हीरापाकड़
  • कलामवादी
  • सोनपापड़ी
  • गोरखपुरी
  • जुगलपंती
  • नीलकमल

नीचे दिए गए सभी वाक्यों में बड़ी की मात्रा इसका प्रयोग हुआ है।

  • मछली पानी में रहती है।
  • यह नकली फूल है |
  • छतरी बारिश में उपयोग किया जाता है।
  • वे लोग बहुत अमीर है।
  • मैं एक दिन बहुत अमीर बनूँगा ।
  • सोना बहुत कीमती है।
  • पीतल पीला होता है।
  • शीतल मेरी बहन है।
  • धरती हमारी माँ है।
  • फकीर के कपड़े फटे थे।
  • कमीज उजली थी।
  • जीवन बहुत सुंदर है।
  • किसी को धोखा नहीं देना चाहिए।
  • मीरा मेरी बहन है।
  • खीर बहुत स्वादिष्ट है।
  • नाली का पानी गंदा होता है।
  • तुम एक वीर हो |
  • महारानी राजमहलों में रहती थी।
  • सीताफल बहुत मीठा होता है।
  • जानकारी से पता चला कि आज बहुत बारिश होने की संभावना है ।
  • आलमारी में बहुत चूहें है|
  • हरयाली खेतों में लहलहा रही है |

दोस्तों छोटी और बड़ी ई में सिर्फ मात्रा का अंतर होता है बड़ी की मात्रा का चिन्ह ये होता है। जबकि छोटी ई की मात्रा का चिन्ह यह होता है। और जब ये किसी वर्ण में लगते है तो दोनों का उच्चारण अलग अलग किया जाता है नीचे हमने

छोटी और बड़ी दोनों इ की मात्रा वाले शब्द को दिए हुए हैं, जिन्हें देखकर आप आसानी से समझ पाएंगे कि इनमें क्या फर्क होता है ?

बड़ी ई की मात्रा – अमीर, गरीब, सरकारी, जमीन, जमीर, कमीज, बीमारी, मछली, फ़क़ीर, तारीफ, तारीख, जनवरी, फ़रवरी, हरयाली, नकली |

छोटी इ की मात्रा – दिमाग, बिहार, हिरन, खिलौना, दिन, शिक्षा, दिनकर, रिक्शा, सियार, लिंक, चित्र, मित्र, चिमटा, बिजली, दिलाशा, विवाह |

दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दों के बारे में लेकिन अगर आप के इसका पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो उसका भी लिंक हमने निचे दे दिया है जहाँ से आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है |

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखी गई है पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। और बड़ी ई की मात्रा (Badi ee ki Matra Wale Shabd) के बारे में अच्छे से समझ पाएं होंगे | लेकिन अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

हम आपको जल्द ही रिप्लाइ देने की कोशिश करेंगे। इस पोस्ट को अंत तक पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हमारे ब्लॉग पर और भी मात्रा से रिलेटेड जानकारियां हैं जिन्हें आप पढ़ कर अपने नॉलेज को और ज्यादा इम्प्रूव कर सकते हैं। धन्यवाद

बड़ी ई की मात्रा का चिन्ह क्या होता है ?

बड़ी ई की मात्रा को इस ( ी ) चिन्ह के द्वारा दर्शाया जाता है।

बड़ी ई की मात्रा के 10 शब्द लिखिए ?

कीमत, ईमारत, नीम, रीत, पीपल, पीतल, जीवन, गीत, जीत, उम्मीद, सीट आदि |

Anga ki Matra Wale Shabd in Hindi|100+ अं की मात्रा वाले शब्द

Ri ki Matra Wale Shabd in Hindi |ऋ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी

GNM Course Full Details in hindi: GNM की पढाई कैसे करें 2024

डेविड किंसले 10 महाविद्या पीडीएफ इन हिंदी |10 Mahavidya David Kinsley in Hindi

Leave a Comment