501+ Jha Se Shabd in Hindi| झ से शब्द और वाक्य |

501+ झ से शब्द और वाक्य | Jha Se Shabd in Hindi

Jha Se Shabd in Hindi: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लेकर आये है झ से शब्द इन हिंदी तो अगर आपको झ से शब्द इन हिंदी लिखने में समस्या हो रही है तो चिंता पोस्ट में हमने बाहर अच्छे अच्छे झ से शब्द इन हिंदी बताया है | जिसे आप

अपने कॉपी में नोट कर सकते है | जब भी हम हिंदी सीखते हैं तो मात्रा के बारे में सीखने के बाद हम शब्दों को सीखना शुरू करते हैं।और हिंदी में वाक्य शब्द से ही मिलकर बनते हैं। तो अगर हमें वाक्यों को अच्छे से लिखना और पढ़ना

सीखना है तो हिंदी के शब्दों पर बहुत ही अच्छी पकड़ होना चाहिए। इसीलिए इस पोस्ट में हमने झ से बनने वाले सभी प्रकार के शब्द जैसे झ से दो अक्षर वाले शब्द (Jha Se Shabd in Hindi) ,झ से तीन अक्षर वाले शब्द,झ से चार अक्षर वाले शब्द,झ से पांच अक्षर

वाले शब्द, झ से शब्द चित्र सहित और झ से बनाने वाले वाक्य दिए हुए है। जिन्हें पढ़ कर आप अपने हिंदी को और भी मजबूत कर सकते हैं।

और अगर आपको और भी वर्ण से रिलेटेड शब्द चाहिए तो हमारे इस ब्लॉग पर आप सभी प्रकार की सब मिल जाएंगे उनको भी पढ़ सकते है । तो आइए बिना समय गंवाए जानते हैं।

  • झूठ = झू + ठ
  • झाड़ी = झा + ड़ी
  • झूलन = झू + ल + न
  • झिलमिल = झि + ल + मि + ल
  • झाड़ी = झा + ड़ी
  • झुना = झु + ना
  • झुमका = झु + म + का
  • झील = झी + ल
  • झोला = झो + ला
  • झपटना = झ + प + ट + ना
  • झकझोरना = झ + क + झो + र + ना
  • झूला = झू + ला
  • झोंपा = झों + पा
  • झरना = झ + र + ना
  • झाल = झा + ल
  • झाँसी = झाँ + सी

नीचे दिए गए सभी शब्द झ से बनने वाले दो अक्षर के शब्द है इनको आप Note कर के रख सकते है |

झूठ झाड़ी झाल
झाड़ू झाड़ी झंडा
झूला झूम झांक
झुक झील झोला
झट झक झांग
झुन्नी झोंकाझोरा
झोया झोटाझिम
झीर झुन्नू झिप
झीब झचझाज
झाँझ झठ झड़
झोतझन झाद
झिम झींगा झौस

नीचे दिए गए सभी शब्द झ से बनने वाले तीन अक्षर के शब्द है इनको आप Note कर के रख सकते है |

झगड़ा झाड़ना झनक
झरना झपकी झपटना
झबरा झरोखा झलक
झुलना झटका झालसा
झटक झज्जर झुमका
झरिया झोंपड़ी झटका
झुमका झोकना झूलना
झौसाना झोरना झूमना
झूमर झूलन झपक
झलकझिकना झिलना
झिपना झोटना झियासा
झनक झींगन झूपन

नीचे दिए गए सभी शब्द झ से बनने वाले चारअक्षर के शब्द है|

झगड़ालू झरहार झरझर
झलमला झटकना झपकना
झटपट झुरमुट झुनझुना
झनकार झोंककर झंडूबाम
झकमक झाझमेल झट्कारा
झाकीताकी झकझोर झनझन
झटकन झाड़ीवादी झाड़ीवाड़ी
झूमकर झमघर झमझम
  • झकझोरना
  • झिलमिलाना
  • झकझोरना
  • झिंगलगाना
  • झूठलापन
  • झिंझोरना
  • झिंझिन्नाहट
  • झमककर
  • झारखंडीजी
  • झाखीपंडित

  • झूठ नहीं बोलना चाहिए।
  • झाड़ी में सांप है।
  • झंडा 15 अगस्त को फहराया जाता है।
  • झंडा 26 जनवरी को भी फहराया जाता है।
  • झील का पानी बहुत मीठा होता है।
  • झोंका हवा का बहुत तेज है।
  • झुनझुना हमने मेले में खरीदा।
  • झोला लेकर बाजार करने जाओ।
  • झुन्नी दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं।
  • झपकी लेना, पड़ते समय माना है ।
  • झुमका कान में पहना जाता है।
  • झगड़ा करना बुरी बात है।
  • झोपड़ी टूटी हुई थी।
  • झगड़ालू लोग मुझे पसंद नहीं है ।
  • झंडुबाम एक दवा का नाम है |
  • झंडुबाम की तरह कुछ लोग होते हैं।
  • झिलमिल सितारों का आँगन होगा रिमझिम बरसता सावन होगा |
  • झटपट चलो नहीं तो ट्रेन छूट जाएगी।
  • झनझन की आवाज सुनकर कुत्ता भाग गया।
  • झटका मत दो, मुझे डर लग रहा है।
  • झुककर अपने माता पिता को नमस्कार करो।
  • झुककर अपने गुरुजनों को नमस्कार करो।
  • झोला लेकर निकल जाओ|
  • झूठ मुझे पसंद नहीं है|
  • झुन्नू – मुन्नू दोनों खास भाई है |
  • झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में यह एक गाना है ।
  • झूम झूम के सब लोग नाच रहे थे ।
  • झरझर बारिश हो रही थी |
  • झूठ मत बोलो, मुझे सब कुछ पता है।
  • झाड़ी में मत जाओ वहाँ पर सांप है ।
  • झूठलाओ मत मुझे सब कुछ पता है।
  • झोला लाओ मुझे बाजार जाना है।
  • झंझनाहट की आवाज कहाँ से आ रही है?
  • हवा के झोंका से झोपड़ी गिर गई।
  • झरना का पानी बहुत साफ होता है।
  • झींगुर आवाज कर रहे हैं।
  • झन आवाज़ जैसे ही कानों में पड़ी , मैं भाग गया।
  • झागदार डिटर्जेंट से कपड़ा अच्छे से साफ होता है।
  • झुमके दोनों कानों में पहने जाते हैं।
  • झगड़ा करना अच्छी बात नहीं है ।
  • झुर्रियां अक्सर ठंडी के दिनों में पड़ जाती है ।
  • झूला झूलने में मुझे बहुत मज़ा आता है ।
  • झपकी लेते लेते नींद आ गयी।
  • झेल मत लगाओ यहाँ।
  • झरना पहाड़ो से गिरता है |
  • झंकार की आवाज़ बर्तन के गिरने से आई है।
  • झमेला मत लगाओ यहाँ ।
  • झोपड़ी ज्यादा तेज़ बारिश आने से गिर गयी ।
  • झरने के नज़ारे बहुत ही शानदार थे |
  • झींगुर अधिकतर रातों में बोला करते हैं।
  • झोपड़ी छत से ढकी थी।
  • झरने का पानी बहुत ही मीठा था ।
  • झुँकी हुई डालियों पर बहुत सारे आम लटके हुए थे।
  • झूले में एक छोटी बच्ची खेल रही थी।
  • झूला बहुत ही धीरे- धीरे हिल रहा था ।

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपने जाना झ से शुरू होने वाले शब्दों और वाक्यों (Jha Se Shabd in Hindi) के बारे में। आशा करते हैं कि पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारे नए नए झ से शुरू होने वाले शब्दों के बारे में पता चला होगा। लेकिन अगर इस

पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया इसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाइ देने की कोशिश करेंगे। और हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट अगर आपके लिए थोड़ा

भी हेल्पफुल रहा है।तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उनकी भी हेल्प हो सके। इस पोस्ट को तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

झ से 20 शब्द in Hindi ?

झापड़, झनक, झक, झुन्नी, झुनु, झिलमिल, झलक, झमक, झील,झरना, झपकी, झोरा, झटपट, झलक, झूला, झूठ, झाड़ी आदि |

500+ ज से शब्द और वाक्य | Ja se Shabd in Hindi चित्र सहित

451+ छ से शुरू होने वाले शब्द और वाक्य 

500 + च से शुरू होने वाले शब्द और वाक्य

300+ ख से शुरू होने वाले शब्द और वाक्य

Leave a Comment