Ch Se Shabd in Hindi | 500 + च से शुरू होने वाले शब्द और |

500 + च से शुरू होने वाले शब्द और वाक्य |Ch Se Shabd in Hindi

Ch Se Shabd in hindi: दोस्तों इस पोस्ट में हमने बताया है च से शुरू होने वाले शब्दों और वाक्यों के बारे में तो यदि आप च से शुरू होने वाले शब्दों की तलाश कर रहे हैं तो बिलकुल ही सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में हमने बहुत ही अच्छी – अच्छी च से

शुरू होने वाले शब्दों को लिखा है। दोस्तों, इस पोस्ट में हमने च से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द, तीन अक्षर वाले शब्द, चार अक्षर वाले शब्द और पांच अक्षर वाले शब्द भी दिए हुए है। साथ ही साथ हमने च से शब्द चित्र सहित, आधा

च से बनने वाले शब्द,च से बनने वाले वाक्यों के बारे में भी बताया है। तो अगर आप एक यूकेजी या एलकेजी या फिर पहली क्लास के छात्र है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है। कृपया इस पोस्ट को अंत

तक जरूर पढ़ें। तो दोस्तों आइए बिना समय गंवाए जानते हैं।

चार चौकी चिंता
चीनी चल चोर
चोपचोट चीरा
चिता चाँद चंदा
चुकी चूर चूडा
चूड़ीचूल चली
चाय चैत चालू
चिबा चिला चैट
चंपा चूही चूहा
चांदी चींटीचेला
चुन्नू चना चिक्की
चाची चाचा चाबी
चाभी चीफ चीन
चिली चिका चाल
चींटी चीट चाटा
चक चम चार
चुप चोर चीख
चेरु चीरा चाकू
चूस चौरा चौरी
चौथा चोट चूजा
चौक चूमाचीट
चोखा चाऊ चैथी
चमक चमन चिउरा
चिक्की चिमटा चटर
चरक चेतक चावल
चालाक चालिश चौसठ
चौतीस चौबीस चौवन
चौरासी चतुर चिलम
चम्मच चुनाव चुहिया
चप्पल चमड़ा चामेथी
चाहतचालक चालाकी
चांदनी चमार चमड़ा
चुनाव चक्कर चांडाल
चुभना चुभना चंदन
चोपडा चलना चलाना
चुराना छुपाना चीपना
चिकना चित्तर चश्मा
चैनल चौपट चौपाल
चौटाला चौहाल चौराहा
चुटकी चिंगारी चौमुखी
चौमुख चीराही चिड़िया
चिकना चूसना चौकन्ना
चौपट चुकाना चुनना
चौदह चाकू चोकर
चतुर चौहान चूल्हा
चंद्रोल चंद्रा चंदौली
चमेली चकोरी चकोरी
चानन चचरा चाकरी
चकरी चुटिया चरखा
चौकीदारी चौहत्तर चौरान्नवे
चारआने चालबाज चूहादानी
चुकंदर चौकन्ना चिड़चिड़ा
चेकबुक चौकीदार चतुरता
चमकना चुल्लूभर चिनगारी
चढ़वाना चौदहवां चालीसवां
चिरंजीवी चकमक चक्रविधि
चापलूसी चक्रवात चकाचौंध
चुराकर चलकर चापकर
चोरीपन चायखाना चिलमन
चलचित्र चुलबुल चकराना
चतुरता चबूतरा चंद्रमुखी
चंडीगढ़ चंदूलाल चहकना
चुभजाना चुभलानाचिम्पांजी
चक्रपाड़ी चरकना चकलाख
चटपटी चेकबुक चतुर्दशी
चुलबुली चकाचौंध चुटपुट
चैंपियन चकबंदी चौतरफा
चिपकना चिहुँकना चिरवाना
  • चिड़चिड़ापन
  • चमकादौड़
  • चंद्रमंडल
  • चम्पाकली
  • चेतावनीपूर्ण
  • चंद्रशेखर
  • चहलपहल
  • चिकित्सक
  • चितकाबर
  • चारमीनार
  • चमत्कार
  • चीरहरण
  • चितरंजन
  • चमत्कार
  • चालीसगढ़
  • चारदीवारी
  • चाँदनीपुर
बच्चा बच्ची सच्चा
अच्छा स्वच्छा लच्छा
मच्छर मच्छरगांवा इच्छा
चम्मच चक्कर चक्का
उच्च उच्चता उच्छिष्ट
उच्चारित उच्चारण खच्चर
पच्चरी चमच्चचक्कोरी

  • चुप चाप बैठो और देखो।
  • चिंता मत करो ,चिंता से स्वास्थ्य खराब होता है।
  • चारमिनरी में तुम बंद हो।
  • चाय पीने से भूख कम लगती है।
  • चोरी नहीं करनी चाहिए।
  • चंदौली में मेरा घर है।
  • चौबीस तेईस के बाद आता है।
  • चिड़िया बगीची में बोल रही है।
  • चूहे ने पूरा घर गंदा कर दिया है।
  • चीटियां बहुत मेहनती होती है।
  • चने में बहुत ही प्रोटीन होता है।
  • चना खाना चाहिए ?
  • चाँद रात में दिखता है।
  • चोर चोरी करते पकड़ा गया।
  • चौरा- चोरी एक जगह का नाम है|
  • चलो पटना घूमने।
  • चोट कभी भी लग सकती है, इसलिए सतर्क रहें।
  • चीनी बहुत मीठी लगती है, लेकिन स्वस्थ के लिए बुरी है|
  • चांदी के चम्मच में कौन खाता यार |
  • चाँद रात में ज्यादा चमकती है।
  • चिड़िया घर में अनेकों प्रकार के पक्षी और जानवर है ।
  • चिंता मत करो सब कुछ सही होगा।
  • चुटकुले सुनना किसको-किसको अच्छा लगता है ।
  • चाय देखते ही मुझसे रुका नहीं जाता।
  • चेहरे पर हँसी और होठों पर मुस्कान दिल वाली क्या हैं तेरा नाम |
  • चारो तरफ हरियाली हरियाली है।
  • चिराग रौशनी फैलाती है,और अंधकार को दूर करतीहै।
  • चलो चलते हैं फिर से उसी बचपन में जहाँ सपना सजाया था ।
  • चौबीस घंटे में कितने मिनट होते हैं ?
  • चन्द्रमा पे आज मनुष्य जा चुका है।
  • चारों तरफ़ नींबू की महक आ रही है।
  • चन्द्रमा आसमान में आज नहीं दिख रहा।
  • चाहे जितना भी बुरा हो बच्चों की तरह चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखना चाहिये।
  • चुपचाप चुपचाप खड़े रहो और ध्यान दो ।
  • चिड़िया अपने बच्चों को बहुत ध्यान से रखती है।
  • चाय के साथ मुझे बिस्कुट खाना मुझे बहुत अच्छा लगता है ।
  • चिड़िया अपने बच्चों को उड़ना सीखा रही हैं।
  • चंद्रमा की रौशनी रात में दिखती है।
  • चिड़िया की कहानी मुझे बहुत पसंद है।
  • चिड़िया बारिश आने पर अपने बच्चों को पंखों में छुपा लेती है।
  • चुनौतियों का सामना करने से इंसान मजबूत बनता हैं।
  • चाहे बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, जीत हमेशा सच्चाई की होती है ।
  • चकाचौंध में आदमी को कम दिखाई देता है ।
  • चूहे ने पूरा घर गन्दा कर दिया।
  • चिड़िया पेड़ों में पर घोंसला लगाती है ।
  • चिलगम खाना मुझे बहुत पसंद है |

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको बताया च से शुरू होने वाले शब्दों और वाक्यों (Ch Se Shabd in hindi ) के बारे में।आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको च से शुरू होने वाले शब्दों के बारे में मालूम हो हो गया होगा।लेकिन अगर आपके मन में इस

पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है ? तो कृपया उसे कमेंट में जरूर लिखें।हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाइ देने की कोशिश करेंगे। और अगर ये पोस्ट आपको थोड़ा भी हेल्पफुल लगा हो। तो कृपया इसे अपने

दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिनसे उनकी भी हेल्प हो सके। इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

– कुछ सरल च अक्षर वाले शब्द बताइए ?

चल, चक, चख, चर्च, चस्मा, चमक, चमन, चाट, चरखा, चार, चीनी |

– च से शुरू होने वाले 20 शब्द |

चांदी, चतुर, चम्मच, चप्पल, चांदनी, चुनाव, चंदन, चूर, चाकू, चोखा, चाभी, चंपा, चूहा, चावल, चिलम, चौहान, चौराहा, चौमुखी, चिंगारी, चुनना, चुकाना, चूल्हा, चंदा, चंदौली चकोरी, चमेली।

रेफ और पदेन की मात्रा वाले शब्द

अ से अः तक की मात्रा वाले शब्द 

ख से शुरू होने वाले शब्द और वाक्य

चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

Leave a Comment