Aao Ki Matra Wale Shabd in Hindi| Top 500+ औ की मात्रा वाले शब्द

Aao Ki Matra Wale Shabd in Hindi|500+ औ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

Aao Ki Matra Wale Shabd: दोस्तों आज इस पोस्ट मे हम लोग बात करने वाले हैं।औ की मात्रा वाले शब्दों और वाक्यों के बारे में | तो क्या आप भी औ की मात्रा वाले शब्दों की तलाश कर रहे हैं? तो बिलकुल ही सही पोस्ट पर आए है ।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले और चार अक्षर वाले औ मात्रा वाले शब्दों के बारे में और औ की मात्रा को कैसे लिखते हैं ? साथ हमने औ मात्रा वाले शब्दों से बनने वाले वाक्यों के बारे में भी बताया है।

तो अगर आप इस स्टूडेंट है या फिर शिक्षक, यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है। कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े। तो आइये बिना समय गंवाए जानते हैं।

दोस्तों हम औ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं की औ की मात्रा क्या होती है, इसको कैसे लिखा जाता है औ की मात्रा को शब्दों में कैसे प्रयोग किया जाता है ?

नीचे हमने औ की मात्रा वाले बहुत सारे शब्द दिए हुए है जिन्हें देखकर आप आसानी से समझ सकते है | औ की मात्रा का चिन्ह ( ौ ) इस प्रकार होता है और जब यह किसी वर्ण में लगता है तो उसे औ के साथ उच्चारित किया जाता है।

  • कौन = क + ौ+ न
  • नौका = न + ौ+ का
  • औरत = अ + ौ + र + त
  • दौलत = द + ौ + ल + त
  • औजार = अ + ौ+ जा + र
  • फौलाद = फ + ौ + ला + द
  • फौरन = फ + ौ+ र + न
  • जौहर = ज + ौ + ह + र
  • दौरान = द + ौ + रा + न
  • सौर = स + ौ + र
मौज गौर और
कौनसुपौल कन्नौज
सौरभ सौर कौर
सौदागर मौसा मौसी
परसौनीनौकाबौना
फिरदौसी नौकरानी चौकीदार
फौजीदारी समझौता शौचालय
दौरान औरत दौलत
औजार फौलाद फौरन
जौहरसुमोना सुगौली
कौतुल पौरुष सुपौल
मौलिक घिनौना खिलौना
बिलौंग मौसमी तौलना
भौकालमौका धौंस
पौल जौगरमौल
और गौर और
कौन लौट दौर
शोर शौर मौन
हौल चौथगौण
और नौहोती सौरी
बौद्ध मौकालौज
दौर मौलीतौली
दौन गौणकौम
पौधा सौदापौधा
कौड़ी दौड़ी शौकीन
मौजूद मौसम गौतम
फौलाद पकौड़ी नौकरी
नौकर चौधरीचौहान
चौथाई चौरासीचौपाई
नौटंकी चौहान भौकाल
लाहौर शौहरमझौली
राठौर सौतन फ़ौरन
कौल झौल मौड़
डौल धौल गौतम
गौरव चौपट कौशल
डकौल दौहन बतौर
भौचक ककरौल चौकीदार
चौतरफा अ़कौशल बदौलत
मोर चोर रोज
रोग माधो बोन
मोहनसोहनकोमल
जोखन सरोजमनोज
झोला होनारोना
धोना रोगी सरोवर
कारोबारी जोरदार सुलोचना
मोस मनोहर मनमोहन
बौछार औरत दौरान
बड़ौदा चौखटनौकर
दौड़ना मौजूद औलाद
रौनक, बौछारसरौत
चौराहा भागदौड़ मनमौजी
नौशाद नौबत औजार
करौंचीं पौधा रौल
लौकी शौरी मौन
चौक फौजी मौला
चौथा औसत नौजवान
शोल जोकर ठोकर
खोना रोना कोरा
  • मनोहर मेरा भाई है।
  • बैंक ऑफ बड़ोदा एक बैंक का नाम है हैं।
  • फौजी हमारे देश की रक्षा करते हैं।
  • ठोकर खाकर ही हम सँभलते हैं।
  • रोना अच्छी बात नहीं है।
  • हमें पौधे लगाना चाहिए।
  • मैंने आज चौका मारा।
  • दौड़ना बहुत अच्छा होता है।
  • चोर चोरी कर के भाग गया।
  • मोर जंगल में होता है।
  • मुझे झोला खरीदना है।
  • शौचालय के बाद हमें हाथ धोना चाहिए।
  • समानता हमारा मौलिक अधिकार है।
  • मौसमी फल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
  • शौचालय से आने के बाद हाथ धोना बेहद जरूरी है।
  • फौरन मेरे पास आओ।
  • सुगौली एक जगह का नाम है ।
  • मौका आने पर उसका सही इस्तेमाल करें।
  • मौका एक बार हाथ से निकल गया, फिर दोबारा नहीं आता ।
  • पौधे में रोज़ पानी डालो नहीं तो सूख जायेगा ।
  • गौतम गंभीर एक क्रिकेटर है ।
  • बौद्ध धर्म में लोग भगवान बुद्ध को मानते है |
  • दौड़ना एक बहुत ही अच्छी व्यायाम है ।
  • फौजी हमारे देश की रक्षा करते है ।
  • नौजवान आदमी फुर्तीला होता है।
  • सौरभ की माँ बाजार गई।
  • फ़ौरन मेरे पास आओ।
  • सौदा खरा खरा |
  • नौकरी मिलते ही वह विदेश चला गया।
  • औलाद यानी संतान होता है।
  • चौराहे पे बाजार लगती है।
  • दौलत कमाने के लिए पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करो |
  • घिनौना काम बहुत शर्मनाक होता है ।
  • मौलिक अधिकारों सभी व्यक्ति को जानना चाहिए।
  • खिलौना एक बहुत अच्छा खेलने का साधन है।
  • मौसमी फल खाना चाहिए।
  • मौका बार बार नहीं आता ।
  • सौदागर एक बहुत अच्छी फ़िल्म है।
  • सौर ऊर्जा एक बहुत ही सस्ती ऊर्जा का साधन है ।
  • भौकाल बांधना यानी किसी चीज का बढ़ चढ़ कर प्रचार करना |

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया (Aao Ki Matra Wale Shabd )औ की मात्रा वाले शब्दों और वाक्यों के बारे में।तो हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद औ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में अच्छे से जान चूके होंगे।

लेकिन अभी भी अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है तो इसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपके कॉमेन्ट का जल्द से जल्द रिप्लाइ देने की कोशिश करेंगे।

और हमारे द्वारा लिखी गई ये पोस्ट अगर आपकी थोड़ी भी हेल्पफुल लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनकी हेल्प हो सके। धन्यवाद।

– औ की मात्रा वाले शब्द कौन कौन से हैं ?

दौलत, राठौर, नौकरी, फौजी ,औसत, लौकी, चौपट आदि |

– औ की मात्रा को कैसे पहचाने ?

औ की मात्रा का चिन्ह ( ौ ) ये होता है और ये जब किसी वर्ण में लगता है। तो उसे औ के साथ उच्चारित किया जाता है जैसे कि आप नीचे दिए गए शब्दों में देख सकते हैं।

औरत = औ+ ौ + र + त
औजार = औ + ौ+ जा + र
फ़ौरन = फ़ौ + ौ+ र + न
मौका = मौ + ौ+ का
लौकी = लौ + ौ+ की
मौसी = मौ + ौ+ सी

– टोटल मात्रा कितनी होती है ?

हिंदी में मात्राओं की संख्या टोटल 11 होती है। अ ,आ, इ, ई ,उ, ऊ, ऋ ,ए ,ऐ ,ओ, औ |

GNM की पढाई कैसे करें 2024

चंद्रबिंदु की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

डेविड किंसले 10 महाविद्या पीडीएफ इन हिंदी | 10 Mahavidya David Kinsley in Hindi

ओ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

Leave a Comment