A Ki Matra Wale Shabd | ए की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

A Ki Matra Wale Shabd: नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग ? दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ए की मात्रा वाले शब्दों के बारे में। तो क्या आप भी ए ही मात्रा वाले शब्दों की तलाश कर रहे हैं?

तो बिल्कुल हीं सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में हमने बताया है।ए की मात्रा वाली दो अक्षर के शब्द, तीन अक्षर के शब्द , चार अक्षर के शब्द और पांच अक्षर के शब्द । साथ ही साथ ए की मात्रा में बनने वाले वाक्यों के बारे में भी बताया है।

तो अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर एक टीचर है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है। कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

ए की मात्रा लिखने से पहले हम ये जान लेते हैं कि ऐ की मात्रा क्या होता है ? दोस्तों ए की मात्रा को इस चिन्ह ( ) के द्वारा दर्शाया जाता है।और जब यह किसी वर्ण में लगता है

तो उसे ए के साथ उच्चारण किया जाता है। जैसे की नीचे दिए गए सभी शब्दों में ए की मात्रा का प्रयोग हुआ है।

गेट = ग + + ट

मेला = म + + ला

सेब = स + + ब

पेड़ = प + + ड़

लेखक = ल + + ख + क

बेसन = ब + + स+ न

लालटेन = ला + ल + ट + + न

बहुत सारे लोगों को चित्रों के माध्यम से से ज्यादा समझ में आता है। इसीलिए नीचे हमने ए की मात्रा वाले शब्दों को चित्रों के साथ दिया हुआ है। जिससे आपको ए की मात्रा के बारे में और भी अच्छे से समझ में आएगा।

नीचे दिए गए सभी शब्द दो अक्षर के ए की मात्रा वाले शब्द है। जिन्हें आप देख सकते हैं और इन्हें आप Note भी कर सकते हैं।

भेज खेल बेल
जेब भेज लेट
लेन देन मेरा
तेरा भरे लेप
मेस टेढ़ा मेढा
देख लेस भेड़
फेक नेता खेत
जेल तेल फेल
मेल डेरा चेरा
शेरनेत्र क्षेत्र
पेठा हेमा गेम
वेला केला लेटा
सेठ मठ येट
जेट फेन मेन
सेवा सेना देना
लेना बेना बेरा
त्रेता टेढ़ामेंढा

नीचे दिए गए सभी शब्द तीन अक्षर के ए की मात्रा वाले शब्द है। जिन्हें आप देख सकते हैं और इन्हें आप Note भी कर सकते हैं।

चेतन चेतक वेतन
रेशम नरेश सुरेश
केवल सपेरा लुटेरा
लेखक गहने सपने
बेसन करेला सवेरा
नवेली मेंढक गणेश
अनेक लेखन कहने
अपने हमारे गणेश
राजेश हमने उनके
करते कहते हेमंत
मेरठ गेरह तेरह
जेवर तेवर केबल

नीचे दिए गए सभी शब्द चार अक्षर के ए की मात्रा वाले शब्द है। जिन्हें आप देख सकते हैं और इन्हें आप Note भी कर सकते हैं।

आवेदन फेसबुक परेशान
कमलेश नेशनल अमेरिका
मेहमान बेज़ुबान मेहनत
लालटेन एकदम कमलेश
बेहतर एकसाथ सिगरेट
गेंदबाज उछलते लालटेन
शेखावत उछलते ठुमकते
मटकते अमेरिका देरकर
मेघालय देरतक शेरखान
मेहमान नेत्रदान केलावाला
बेईमान तेलंगना क्षेत्रफल
खेलकर देखकर बेचकर
नेत्रदान लेटकर सेवापानी
देवसेना केलाबाग सेंककर

नीचे दिए गए सभी शब्द पांच अक्षर के ए की मात्रा वाले शब्द है। जिन्हें आप देख सकते हैं और इन्हें आप Note भी कर सकते हैं।

  • गजेन्दर
  • सरेगटिया
  • देवरपन
  • मेहमानजी
  • मेजरसाब
  • चंद्रशेखर
  • देनदारियां
  • मेहरबानी
  • बेइम्तहां
  • बेरोजगार
  • मेहरबानी
  • मेरठवाड़ी
  • लगेजवाली
  • सूबेदारजी
  • हॉकी एक लोकप्रिय खेल है।
  • यह मेरा खेत है |
  • तुम केला खाते हो।
  • जेल में सजा होती है।
  • किताब लिखने वाले को लेखक कहते है।
  • मेंढक बरसात में आता है।
  • चेतक घोड़े का नाम है।
  • लालटेन जलाओ |
  • कमलेश को बुलाओ।
  • वह परेशान दिख रही है।
  • अमेरिका एक मजबूत देश है।
  • बेहतर करने की कोशिश करो।
  • क्या तुम फेसबुक चलाते हो ?
  • हम एक साथ है।
  • सिगरेट नहीं पीना चाहिए।
  • तुम्हें देरतक नहीं घूमना चाहिए।
  • सपेरा बीन बजाता है।
  • करेला कड़वा होता है।
  • आज का सवेरा बहुत अच्छा है।
  • पेंड़ में पानी डालो।
  • अमेरिका बहुत शक्तिशाली देश है ।
  • नेत्रदान महादान है।
  • लालटेन जलाओ अंधेरा बहुत ज्यादा है।
  • बेसन की पकौड़ियां बनती है।
  • जेवर सोने और चांदी के बनाए जाते हैं।
  • गणेश जी की पूजा हमारे घर में की जाती है।
  • तेरह के बाद चौदह आता है ।
  • रमेश एक बहुत अच्छा लड़का है |
  • केला खाने से सेहत बनती है।
  • नेत्र को नयन भी कहा जाता है।
  • तेलंगना एक राज्य का नाम है |
  • रेनकोट बारिश में पहना जाता है।
  • रेलगाडी बहुत तेज़ चलती है।
  • रेलगाड़ी पटरी पर चलती है।
  • जेल में कैदियों को रखा जाता है ।
  • नेत्र आंख को बोला जाता है।
  • केला का पेंड़ मजबूत नहीं होता है।
  • चेरापूंजी एक जगह का नाम है।
  • बेसन के लड्डू बनाओ।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का सातवा सबसे बड़ा देश है |
  • ऐनक में देखकर श्रृंगार किया जाता है |

दोस्तों के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया ए की मात्रा वाले शब्दों और वाक्यों के बारे में। साथ ही साथ हमने ए की मात्रा वाले शब्दों को चित्र सहित भी दिया हुआ है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी ये आपको कैसी लगी? कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें |


और अगर आप के मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी अगर सवाल हो या सुझाव तो उसे कमेंट जरूर करें।और इस पोस्ट से अगर आपकी हेल्प हुई है, तो इस पोस्ट को अपने Friends के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी हेल्प हो सके।

ए की मात्रा को कैसे पहचाने ?

ए की मात्रा का चिन्ह ( े ) यह होता है और जब यह किसी वर्ण में लगता है तो उसे ए के साथ उच्चारित किया जाता है जैसे कि नीचे दिए गए शब्दों में आप देख सकते है |

लेखक = ल + े + ख + क
बेलन = ब + े + ल + न
खेल = ख + े+ ल
सेना = स + े + ना

ऐ की मात्रा वाले 20 शब्द ?

देना, रेलगाड़ी, रेनकोट, रेनबो, जेनेव, मेवा, नेता, डेटा, बेटा, जेल, जेलर, नेत्र, क्षेत्र, हेमर, बेकार, बेगारी, केला, चेरापूंजी, हेमा आदि |

200+ उ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

600 + ओ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य 

अः की मात्रा वाले शब्द और वाक्य 

500 + बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

Leave a Comment