GNM Course Full Details in hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है GNM Course Full Details in hindi के बारे में । तो अगर आप जानना चाहते हैं कि GNM कोर्स क्या होता है ? इसे आप कैसे कर सकते हैं? इसमें कितना खर्चा आता है ? प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है? सरकारी कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है?
इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं ? ये कितने साल का कोर्स होता है ? तो बिल्कुल ही सही पोस्ट पर आए है। इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे की GNM करके आप डॉक्टर कैसे बन सकते हैं ? आपको GNM करना चाहिए या नहीं और
GNM Course का Future Scope क्या है ? तो अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू से शुरू करते है |
जीएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है (GNM Ka Full Form in Hindi)
दोस्तों, GNM Ka Full Form का फुल फॉर्म क्या होता है जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) होता है। यह एक नर्सिंग कोर्स होता है इसमें सभी प्रकार की बीमारियों और उनसे पीड़ित मरीजों की देखभाल के बारे में सिखाया
जाता है Basically आपको एक यह कोर्स बीमारों की देखभाल से संबधित कौशल सीखने और विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करता है।
GNM Course Full Details in hindi
Topic | Details |
GNM का फुल फॉर्म | General Nursing and Midwifery |
GNM के लिए योग्यता | 12th Pass (Science Stream with Min 50% Marks) |
GNM Course Priode | 3 Year |
GNM Course प्रवेश मानक | प्रवेश परीक्षा या सीधे Admission (Institute पर निर्भर ) |
Age Limit | 17-37 Year |
GNM की पढाई कैसे करें
GNM के पढ़ाई करने के लिए आप प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। कुछ ऐसे कॉलेज हैं जो आपके एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम लेते हैं । लेकिन कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो केवल 12th
के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दे देते हैं। लेकिन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का फायदा ये होता है कि आपकी फीस बहुत ही कम लगती है।और प्राइवेट कॉलेज में सरकारी की उपेक्षा बहुत ज्यादा फीस लगती है।
तो अगर आप जीएनएम की पढ़ाई करना चाहते हैं तो किसी भी अच्छे कॉलेज का Entrance एग्जाम निकाल कर आप उसमे एडमिशन ले सकते हैं।और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप उस कॉलेज में
जा कर डायरेक्ट एडमिशन के लिए बात कर सकते है | और यह कोर्स 3 साल का होता है उसके बाद आप छह महीने का इंटर्नशिप कर सकते हैं और फिर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कुछ Best GNM College Entrance Exam in India –
बीएचयू नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
इग्नू ओपेननेट
जिपमर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
GNM Course कितने साल का होता है ?
जैसा कि हमने अब आपको उपर ही बता दिया है कि जीएनएम कोर्स 3 साल का होता है। और 3 साल में तीन सेमेस्टर होते हैं और सभी सेमेस्टर में आपको अलग अलग सिलेबस पढ़ाया जाता है।अगर आप सिलेबस के बारे में भी जानना चाहते हैं।आप इसे गूगल से सर्च कर सकते हैं।
जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?
दोस्तों अगर GNM Course के सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें लगभग 16 से 17 सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है। इसमें तीन सेमेस्टर होते हैं और तीनों सेमेस्टर में आपको अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं। Semester Wise सारे सब्जेक्ट नीचे दिए गए।
GNM Course Fees in Government College
अगर हम जीएनएम कोर्स फी इन गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में बात करें। तो तो सरकारी कॉलेजों में आपको बहुत ही कम Fees लगता है अगर हम मेडिकल लाइन के और Course की तो और सभी कोर्सों की अपेक्षा इसका Fee बहुत ही काम है। अगर Fee की बात करें तो आपका लगभग 15000 से 20,000 के आसपास गवर्नमेंट कॉलेज में खर्च लग जाएगा।
प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है
दोस्तों, अगर हम बात करें जिन हम GNM Course का प्राइवेट कॉलेजों में कितना फीस लगता है तो ये टोटली डिपेंड करता है उस कॉलेज पर। बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स के लाखों रुपए लेते।लेकिन अगर अनुमानित देखा जाए तो
प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस 50,000 से लेकर 1 लाखों रुपये के बीच हो सकता है। इसका Exact Amount तो आप कॉलेज में जाकर ही पता लगा सकते हैं।
GNM करने के बाद Salary कितनी मिलती है
जीएनएम करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ? ये डिपेंड करता है कि आप किस इस प्रकार के हॉस्पिटल्स में काम करते है अगर हाई फाई हॉस्पिटल है तो आपको अच्छी Salary मिलेगी। लेकिन फिर भी अगर शुरुआती दिनों में एक जीएम Nurse को लगभग 25 से 30 हजार रूपये मिल जाते है।
GNM और ANM में क्या अंतर है ?
दोस्तों GNM और ANM कोर्स दोनों ही Medical Courses है और दोनों Course को करने के लिए आपका 12th पास होना अनिवार्य है अगर GNM की बात करें तो ये 3 साल का Course होता है और इसमें मनुष्य के जीवन से लेकर
मृत्यु तक के चिकित्सा के जरूरतों के बारे में पढ़ाया जाता है | जब की ANM 1 साल का कौसे होता है और इसमें ब्यक्तिगत हेल्थ केयर के बारे में बताया जाता है |
Conclusion (GNM Course Full Details in hindi )
दोस्तों आशा करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा GNM Course Full Details in hindi के बारे में । GNM कोर्स क्या होता है ? GNM की पढाई कैसे करें ? इसमें कितना खर्चा आता है ? प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है इत्यादि
लेकिन अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप उसे Comment बॉक्स में लिख सकते है हम आपको जल्दी ही रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |
Read Also-
Kha Se Shuru Hone Wale Shabd | 300+ ख से शुरू होने वाले शब्द
हनुमान चालीसा लिखित में| हनुमान चालीसा हिंदी में पढ़ने के लिए 2024
डेविड किंसले 10 महाविद्या पीडीएफ इन हिंदी |10 Mahavidya David Kinsley in Hindi
रेफ और पदेन की मात्रा वाले शब्द
FAQ About GNM Course Full Details in hindi
जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए ?
आवेदन के लिए कम से कम 12th पास होना जरूरी है।
अंग्रेजी में कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए।
आपकी Age 17- 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यह Girls या Boys दोनों कर सकते हैं।